अलवर.अलवर की चूड़ी मार्केट में लगी आग की घटना के 3 दिन बाद बुधवार को चूड़ी मार्केट में कुछ हलचल नजर आई. जिस कॉम्प्लेक्स में बाजार में आग लगी थी, वहां कुछ लोगों द्वारा कचरा हटाने में जले हुए सामान को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. व्यापारियों की मानें तो इस घटनाक्रम के दौरान 3 दिनों तक व्यापारी डरे हुए थे. ऐसे में व्यापारी अपनी दुकान तक नहीं पहुंच पाए हैं, लेकिन अब साफ सफाई का काम शुरू होने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.
व्यापारियों की मानें तो साफ-सफाई की प्रक्रिया में भी खासा समय लगेगा. घटना में जो सामान जला है, उस सामान को हटाने के बाद कॉम्प्लेक्स के पीछे की दो बिल्डिंग पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी. उन दोनों भवनों के मलबे को हटाने का काम भी जल्द शुरू होगा. व्यापारियों ने कहा कि अभी तक प्रशासनिक हस्तक्षेप के चलते पूरा काम रुका हुआ था, लेकिन अब काम शुरू हुआ है.