राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर परिषद की टीम ने 13 दुकानों को किया सील, सीवर लाइन में हुए अवैध कनेक्शनों को हटाया - अलवर की ताजा हिंदी खबरें

अलवर में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 13 दुकानों को सील किया गया. यहीं नहीं ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर लाइन में अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया.

Penalty for illegal connection in sewer line, सीवर लाइन में अवैध कनेक्शन पर जुर्माना
नगर परिषद की टीम ने 13 दुकानों को किया सील

By

Published : May 23, 2021, 12:52 PM IST

अलवर. शहर में प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. एक तरफ जहां नगर परिषद की टीम ने वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाली एक साथ 13 दुकानों को सील किया, यह दुकानें आगामी 30 मई के लिए बंद रहेंगी. वहीं दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर लाइन में अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया. साथ ही अवैध कनेक्शनों को हटाया गया.

नगर परिषद की टीम ने 13 दुकानों को किया सील

नगर परिषद और कोतवाली थाना पुलिस की टीम को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दुकानें खुलने की सूचना मिली. इस पर भटियारों की गली, पताशा वाली गली और पंसारी बाजार में नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान 13 दुकानों को 31 मई तक सील कर दिया गया. नगर परिषद की टीम को कार्रवाई करते देख एक दुकानदार मिर्ची के गोदाम में जाकर छिप गया. जिसे परिषद की टीम ने बाहर निकाला. इसी तरह कई अन्य दुकानदार तुरंत दुकानें बंद करके चले गए. यह देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया.

दूसरी तरफ नगर परिषद की टीम को ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर लाइन में अवैध कनेक्शन होने की सूचना मिली. नगर परिषद की टीम कमिश्नर के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची. वहां गाड़ी धुलाई करने वाले लोगों ने सीवर लाइन में अवैध कनेक्शन कर रखे थे. यह लोग गाड़ी धुलाई का गंदा पानी सीवर लाइन में डाल रहे थे. नगर परिषद की टीम ने इन लोगों पर जुर्माना लगाया.

साथ ही अवैध कनेक्शनों को हटाया गया. वहीं वीकंड कर्फ्यू के दिन दुकानें पूरी तरह बंद रहती हैं. एक को देखकर कुछ दुकानदारों ने सुबह-सुबह दुकानें खोल ली. अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद मौके पर टीम पहुंची. इस दौरान 13 दुकानों को सील कर दिया गया. कुछ दुकानदार तुरंत दुकानें बंद कर चले गए. अब ये दुकान 31 मई तक नहीं खोली जा सकेंगी.

पढ़ें-पाली में पहली बार ब्लैक फंगस से 2 लोगों की मौत, जिले में दहशत

वहीं व्यापार महासंघ के पदाधिकारी कलेक्टर से मिले थे. जिन्होंने जरूरी गाइडलाइन के साथ दुकानें खोले जाने की मांग की है. जिस पर कलेक्टर ने कहा कि अभी प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन लागू हैं. आगे के हालातों को देखकर ही निर्णय किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details