अलवर. शहर में प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. एक तरफ जहां नगर परिषद की टीम ने वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाली एक साथ 13 दुकानों को सील किया, यह दुकानें आगामी 30 मई के लिए बंद रहेंगी. वहीं दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर लाइन में अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया. साथ ही अवैध कनेक्शनों को हटाया गया.
नगर परिषद और कोतवाली थाना पुलिस की टीम को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दुकानें खुलने की सूचना मिली. इस पर भटियारों की गली, पताशा वाली गली और पंसारी बाजार में नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान 13 दुकानों को 31 मई तक सील कर दिया गया. नगर परिषद की टीम को कार्रवाई करते देख एक दुकानदार मिर्ची के गोदाम में जाकर छिप गया. जिसे परिषद की टीम ने बाहर निकाला. इसी तरह कई अन्य दुकानदार तुरंत दुकानें बंद करके चले गए. यह देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया.
दूसरी तरफ नगर परिषद की टीम को ट्रांसपोर्ट नगर में सीवर लाइन में अवैध कनेक्शन होने की सूचना मिली. नगर परिषद की टीम कमिश्नर के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची. वहां गाड़ी धुलाई करने वाले लोगों ने सीवर लाइन में अवैध कनेक्शन कर रखे थे. यह लोग गाड़ी धुलाई का गंदा पानी सीवर लाइन में डाल रहे थे. नगर परिषद की टीम ने इन लोगों पर जुर्माना लगाया.