राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अक्टूबर में शहरियों को झेलना पड़ेगा बिजली संकट, शुरू होगा प्री मेंटेनेंस कार्य - Jaipur Discom will do work

जयपुर डिस्कॉम अक्टूबर से पहले मेंटेनेंस का काम शुरू करने जा रहा है. ऐसे में लोगों को माह भर बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान रोजाना सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कटौती की जाएगी. दीपावली के एक सप्ताह पहले तक मेंटेनेंस का कार्य चलेगा.

Cities will have to face electricity crisis in October
अक्टूबर में शहरियों को झेलना पड़ेगा बिजली संकट

By

Published : Sep 16, 2020, 4:43 PM IST

जयपुर. अगले माह अक्टूबर से शहर में उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. जयपुर डिस्कॉम दीपावली से पूर्व मेंटेनेंस का काम शुरू करने जा रहा है. बिजली उपखंडों और सब स्टेशन में यह मेंटेनेंस कार्य दीपावली के 1 सप्ताह पहले तक चलेगा. इससे करीब सवा महीने तक जयपुर शहर में प्रतिदिन अलग-अलग इलाकों में मेंटेनेंस के नाम पर 4 से 5 घंटे बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी.

अक्टूबर में शहरियों को झेलना पड़ेगा बिजली संकट

जयपुर डिस्कॉम सिटी सर्किल यह काम 15 सितंबर से ही शुरू करवाने वाली थी, लेकिन मौसम की बेरुखी को देखते हुए अक्टूबर से इस काम को शुरू करवाया जाना तय किया गया है. अक्टूबर में हल्की ठंड भी शुरू हो जाएगी जिससे उपभोक्ताओं को पावर कट के दौरान ज्यादा समस्या नहीं आएगी. संभवत मेंटेनेंस के दौरान पावर कट सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के बीच ही लिया जाएगा ताकि घर में सुबह के कामकाज निपटा लिए जाएं. हालांकि कुछ इलाकों में यह पावर कट 6 घंटे तक भी रहेगी.

यह भी पढ़ेंगे:सियासी घमासान के बाद अब कामकाज में जुटी कांग्रेस, जल्द ही VCR और बिजली बिलों को लेकर हो सकती है नई घोषणा

डिस्कॉम की ओर से हर साल मानसून के बाद और दीपावली से पहले मेंटेनेंस के नाम पर यह काम होता है. इसमें खासतौर पर बिजली के तारों और ट्रांसफार्मर के आसपास के पेड़-पौधों को हटाया जाना और ट्रांसफार्मर में डिवाइस चेंजिंग से लेकर खराब उपकरणों तक को बदलने का काम होता है. वहीं सर्विस स्टेशन पर भी मेंटेनेंस के लिए कई बार पावर कट भी लेना पड़ता है ताकि हादसे ना हों.

जयपुर शहर सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार मेंटेनेंस कार्य के दौरान जिन इलाकों में पावर कट किया जाना है उसकी सूचना पूर्व में ही जारी करवा दी जाएगी. राजपूत के अनुसार डिस्कॉम का प्रयास आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना है जिसके लिए मेंटेनेंस का कार्य बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details