राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बच्चा चोरी की कोशिश नाकामः कॉलोनी वासियों का प्रबंधन के खिलाफ फूटा गुस्सा, मेन गेट किया बंद - अलवर बच्चा चोरी मामला

अलवर के भिवाड़ी में एक निजी कॉलोनी से बच्चा चोरी करने की कोशिश करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद शनिवार को कॉलोनी वासियों ने इस बात को लेकर कॉलोनी प्रबंधन पर आरोप लगाया और मेन गेट पर ताला जड़ दिया.

अलवर भिवाड़ी लेटेस्ट न्यूज, alwar bhiwadi news, alwar latest news, भिवाड़ी कॉलोनी हंगाम,  अलवर बच्चा चोरी मामला, child kidnapping case of alwar
अलवर भिवाड़ी लेटेस्ट न्यूज, alwar bhiwadi news, alwar latest news, भिवाड़ी कॉलोनी हंगाम, अलवर बच्चा चोरी मामला, child kidnapping case of alwar

By

Published : Nov 30, 2019, 6:33 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).कस्बे के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलोनी में बीती रात एक अज्ञात महिला ने एक बच्चे को किडनैप करने का प्रयास किया था. इस वारदात को लेकर शनिवार को कॉलोनी वासियों का गुस्सा कॉलोनी प्रबंधन के खिलाफ फूट पड़ा. इसके बाद कॉलोनी के मुख्य गेट बंद कर अपना विरोध जताया.

बच्चा चोरी के विरोध में कॉलोनी वासियों ने गेट में जड़ा ताला

कॉलोनी वासियों का कहना है कि मेंटेनेंस चार्जेस दिए जाने के बाद भी उन्हें उचित व्यवस्थाएं नहीं मिल पा रही हैं. कॉलोनी में न ही सुरक्षा गार्ड और न ही सीसीटीवी कैमरे हैं. जिसके कारण इस प्रकार की वारदातें सामने आ रही हैं. मामले को लेकर काफी देर तक गेट पर हंगामा चलता रहा. जिसकी सूचना पर फूलबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कॉलोनी वासियों का आक्रोश देख पुलिस ने कॉलोनी प्रबंधन से बातचीत कर कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया कि इस प्रकार की समस्याएं आगे से उत्पन्न नहीं होंगी.

यह भी पढ़ें- अलवर में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस वारदात को लेकर पुलिस का कहना है कि जो गस्त बाहर मात्र सड़कों तक दिखाई देती थी, वह अब निजी कॉलोनियों के अंदर भी दिखाई देगी. पूरे मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि चाकू की नोक पर उनके बच्चे का अपहरण किया गया. अज्ञात महिला ने उनके बच्चे का अपहरण कर ले जा रही थी तभी हड़बड़ाहट में उसकी स्कूटी गिर गई और बच्चा भागने में कामयाब हो गया. बहरहाल समझाइश किए जाने के बाद में मामला शांत करा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details