अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन फल सब्जी मंडी में गुरुवार दोपहर एक बालक की टॉयलेट की दीवार कूदते समय गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और मंडी के पल्लेदारों ने बालक को दीवार हटाकर निकाला. साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और बालक के शव को देखकर विलाप करने लगे.
घटना की सूचना मिलने के बाद एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. वहीं पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
दीवार के नीचे दबने से बच्चे की मौत पढ़ेंःकृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने नई शिक्षा नीति और राफेल को बताया ऐतिहासिक उपलब्धियां
अलवर शहर के एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि हनुमान सर्किल झुग्गी झोपड़ी निवासी करीब 11 वर्षीय बालक भरत पुत्र सुरजन फल सब्जी मंडी में टॉयलेट की दीवार कूदने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान दीवार गिरने के कारण वह नीचे जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई.
फिलहाल पुलिस ने बालक को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है. पुलिस द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में शव को रखवाया गया है और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.