बानसूर (अलवर).राजस्थान सरकार में मुख्य सचिव उषा शर्मा एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंची. यहां उन्होंने ग्राम पंचायत लोयती, इंदिरा रसोई, बानसूर सीएचसी का निरीक्षण किया. साथ ही उपखंड मुख्यालय में कन्यादान योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किए और वृद्धजनों को उपकरण वितरित किए.
बानसूर पहुंचने पर मुख्य सचिव सबसे पहले ग्राम पंचायत लोयती पहुंची. जहां ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया. इसके पश्चात उषा शर्मा बानसूर के उपखंड मुख्यालय पर पहुंची. मुख्य सचिव ने राजस्थान सरकार की कन्यादान योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किए तथा वृद्धजनों को उपकरण वितरित किए. नगर पालिका चेयरमैन नीता मिश्रा ने मुख्य सचिव को चुनरी उड़ा कर सम्मानित किया. इसके पश्चात मुख्य सचिव उषा शर्मा ने इंदिरा रसोई का भी औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कर्मचारियों को इंदिरा रसोई की सफाई तथा बेहतरीन खाने की क्वालिटी के लिए सम्मानित किया.