अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को रिश्वत मामले में आईएएस नन्नूमल पहाड़िया, आरएएस अशोक सांखला और दलाल नितिन शर्मा के खिलाफ एसीबी विशेष न्यायालय में 4500 पन्नों की चार्जशीट पेश (Chargesheet against IAS Nannumal Pahadiya and RAS Ashok Sankhla) की. 54 दिन की जांच के बाद पेश की गई चार्जशीट में एसीबी ने तीनों के खिलाफ आरोप प्रमाणित माना है. ऐसे में दोनों अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इनकी जमानत याचिका पहले ही रद्द हो चुकी है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गत 23 अप्रैल को अलवर के पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, सेटलमेंट ऑफिसर अशोक सांखला औरउनके दलाल नितिन शर्मा को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. वे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही फर्म के ठेकेदार से रिश्वत ली थी व ज्यादा रिश्वत मांगने के लिए दबाव बना रहे थे. इस मामले में एसीबी ने 54 दिन तक जांच पड़ताल की. जिसके बाद गुरुवार को विशिष्ट न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) अलवर की विशिष्ट न्यायाधीश शिवानी सिंह के समक्ष 4500 पन्नों की चार्जशीट पेश की है.