अलवर. पिछले दिनों हैदराबाद में एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म कर उसके बाद उसे जिंदा जला दिया था. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस घटना ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.
बाल विवाह व बाल श्रम पर संघर्ष करने वाली अलवर की छोटे से गांव की रहने वाली पायल जांगिड़ को अमेरिका में चेंजमेकर अवार्ड दिया गया है. पायल ने हैदराबाद की इस दिल दहला देने वाली घटना पर बोलते हुए कहा कि हमारे समाज में औरतों को आज भी वह इज्जत नहीं दी जा रही है, जो महिलाओं को मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : Exclusive: 'चेंजमेकर अवॉर्ड' से सम्मानित पायल जांगिड़ बोली, देश की समस्या किसी एक पायल से दूर नहीं होगी
उन्होंने कहा कि जब इस घटना के बारे में पता चला तो उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. क्योंकि जिस देश में औरतों को पूजा जाता है, उसी देश में औरत की आज इज्जत नहीं की जाती है. पायल का साफ कहना रहा कि इस तरह की घटनाओं में एक महिला की बेइज्जती नहीं होती, बल्कि इस घटना को अंजाम देने वालों की बेइज्जती होती है.
हैदराबाद दुष्कर्म मामले पर बोलीं पायल जांगिड़ ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को जीने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए हम सभी को सकारात्मक सोच रखते हुए आगे आने की आवश्यकता है. समाज में फैली इन बुराइयों से एक साथ मिलकर ही लड़ा जा सकता है. हैदराबाद में हुई रूह कंपा देने वाली इस घटना को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता हिमांशु शर्मा ने चेंजमेकर अवार्ड विजेता पायल जांगिड़ से इस मुद्दे को लेकर बातचीत की तो उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी.
न्यूयार्क में सम्मानित हुई थी पायल...
गौरतलब है कि हाल ही में अलवर के थानागाजी के पास छोटे से गांव हींसल की रहने वाली पायल जांगिड़ को न्यूयॉर्क में विल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने चेंजमेकर अवॉर्ड दिया था.