राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: सर्दी का प्रकोप जारी, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज

अलवर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. दो दिनों की गर्मी के बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और शीतलहर ने लोगों को जकड़ लिया. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में सर्दी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.

अलवर की खबर, minimum temperature 8 degrees
आगामी दिनों में सर्दी और ओलावृष्टि की संभावना

By

Published : Jan 16, 2020, 4:51 AM IST

अलवर.पहले लगातार पड़ी कड़ाके की सर्दी के बाद, 2 दिन हुई बूंदाबांदी ने मौसम में गलन बढ़ा दी थी. लेकिन, उसके बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और दो दिनो तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.

2 दिन हुई बूंदाबांदी ने मौसम में बढ़ाई गलन

उसके बाद फिर से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला और अब कड़ाके की सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग की माने तो आगामी कुछ दिनों में बूंदाबांदी से तापमान में और गिरावट आ सकती है.

पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक: कचरे से निपटने के लिए राजस्थान के युवाओं की मुहिम है Helping Hand

हालांकि, मकर सक्रांति के मौके पर दिन में बादल छाए रहे. वहीं लोगों ने जमकर सर्दी का आनंद लिया. बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. आगामी कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details