राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के चलते नहीं मिल सकते परिजनों से केंद्रीय कारागार बंदी - Alwar news

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए अलवर की केंद्रीय कारागार में बंद बंदियों से मिलने पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. जिसके तहत 30 मार्च तक कोई भी अपने परिजनों से नहीं मिल सकेगा.

alwar news, कोरोना वायरस
केंद्रीय कारागार में बंदियों से मिलने पर रोक

By

Published : Mar 20, 2020, 3:46 AM IST

अलवर. राजस्थान के अलवर का केंद्रीय कारागार ए श्रेणी का कारागार है. इसमें फिलहाल 950 बंदी बंद है. इन बंदियों से मुलाकात के लिए रोजाना 80 से 100 एप्लीकेशन आती हैं. एक बंदी से एक एप्लीकेशन पर अधिकतम 3 लोग मिल सकते हैं. इस हिसाब से जेल में रोजाना बंदियों से मुलाकात के लिए 300 से अधिक लोग आते हैं. कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जेल प्रशासन नहीं बंदियों से मुलाकात पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है.

केंद्रीय कारागार में बंदियों से मिलने पर रोक

वैसे सोमवार को छोड़कर आम तौर पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे वह दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक गेट पर एप्लीकेशन ली जाती है. इसके बाद एप्लीकेशन के आधार पर परिजन और अन्य लोगों की बंदियों से मुलाकात कराई जाती है. कोरोना के भारत में बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए जेल प्रशासन की तरफ से बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है.

पढ़ेंः अलवर: पुलिस ने स्मैक तस्कर गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

अलवर के जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया केंद्रीय कारागार में प्रतिदिन बंदियों से मिलने के लिए करीब 300 लोग आते हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग आपस में टकराते हैं और संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. इसलिए मुख्यालय के आदेश पर बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. अभी फिलहाल यह रोक 30 मार्च तक रहेगी. उसके बाद मुख्यालय से मिलने वाले नए आदेशों के हिसाब से आगे नियम लागू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details