अलवर. जिले के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए जिला कलेक्टर की ओर से 6 महीने पहले युवा शक्ति एप अलवर में लांच किया गया. इस एप के माध्यम से करियर, स्किल डेवलपमेंट, अपडेट समाचार, जिले में होने वाले नवाचार, ऑनलाइन टेस्ट, करियर के लिए मार्गदर्शन, उद्यमिता एवं कौशल विकास, स्वरोजगार, काउंसलिंग, अलवर सहित देशभर में निकलने वाली सरकारी विभागों की वैकेंसी सहित सभी जानकारियां युवाओं को उपलब्ध कराई गई.
इस एप के माध्यम से ढाणी ढाणी तक इसमें युवाओं को जुड़ने के लिए जिले भर में युवा चौपाले आयोजित की गई. इसके लिए सभी ब्लॉकों में शक्ति केंद्र बनाए गए. साथ ही औद्यौगिक समूह को भी इससे जोड़ा गया. अलवर के लाखों युवा इस एप से जुड़े हुए हैं और एप में मिलने वाली सेवाओं का लाभ भी उठा रहे हैं. इसके माध्यम से युवा हुनरमंद हुए.