अलवर. जिले के एमआईए में 800 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन कई सालों से बंद पड़ा हुआ है. 2 साल पहले इस कॉलेज भवन में 30 बेड का अस्पताल शुरू किया गया है, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. लंबे समय की मांग के बाद केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की मंजूरी दे दी है.
ईएसआईसी कॉलेज को मंजूरी मिलने के बाद अब प्रदेश सरकार के मेडिकल कॉलेज का रास्ता भी साफ हो चुका है क्योंकि प्रदेश सरकार की तरफ से कई साल पहले अलवर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई थी. लेकिन केंद्र सरकार की अनुमति नहीं मिलने के कारण लंबे समय से अलवर का कॉलेज अटका हुआ था. जबकि अलवर के बाद जिन कॉलेजों की घोषणा हुई वहां कॉलेज में क्लास भी शुरू हो चुकी है.