राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: ESIC मेडिकल कॉलेज को मिली केंद्र की मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही जमीन पर कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. नोएडा की एक कंपनी कॉलेज का डिजाइन तैयार कर रही है.

ESIC Medical College gets Center approval,  ESIC Medical College
ESIC मेडिकल कॉलेज को मिली केंद्र की मंजूरी

By

Published : Jan 31, 2021, 5:19 AM IST

अलवर. जिले के एमआईए में 800 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन कई सालों से बंद पड़ा हुआ है. 2 साल पहले इस कॉलेज भवन में 30 बेड का अस्पताल शुरू किया गया है, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. लंबे समय की मांग के बाद केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की मंजूरी दे दी है.

ESIC मेडिकल कॉलेज को मिली केंद्र की मंजूरी

ईएसआईसी कॉलेज को मंजूरी मिलने के बाद अब प्रदेश सरकार के मेडिकल कॉलेज का रास्ता भी साफ हो चुका है क्योंकि प्रदेश सरकार की तरफ से कई साल पहले अलवर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई थी. लेकिन केंद्र सरकार की अनुमति नहीं मिलने के कारण लंबे समय से अलवर का कॉलेज अटका हुआ था. जबकि अलवर के बाद जिन कॉलेजों की घोषणा हुई वहां कॉलेज में क्लास भी शुरू हो चुकी है.

पढ़ें-अनूठा है ये मंदिर.... यहां थ्रेसर से बनता है चूरमा और जेसीबी से मीठा मिलाकर बनाते हैं प्रसाद

इसके लिए जेल की जमीन स्वास्थ्य विभाग को पहले ही हस्तांतरित की जा चुकी है. कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेडिकल कॉलेज के भवन का डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी नोएडा की एक कंपनी को दी गई है. कंपनी जरूरत के हिसाब से मेडिकल कॉलेज के भवन का डिजाइन तैयार कर रही है. साथ ही इसकी डीपीआर भी तैयार हो रही है. ऐसे में जल्द ही अलवर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. ऐसा हुआ तो अलवर राजस्थान का पहला ऐसा जिला होगा, जहां दो सरकारी मेडिकल कॉलेज हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details