अलवर.जिले के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की सेंटर लैब में पिछले 7 दिन से सीबीसी मशीन खराब पड़ी है. वहीं छोटी सीबीसी मशीन से मात्र भर्ती मरीजों की सीबीसी जांच की जा रही है, जबकि ओपीडी मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है.
जिसकी वजह से मजबूरी में ओपीडी मरीजों को सामान्य अस्पताल की निशुल्क सीबीसी जांच 250 रुपये खर्च कर निजी सेंटर लबों पर करानी पड़ रही है. बता दें कि इससे अब तक करीब 3000 मरीज बिना जांच कराए अस्पताल से लौट चुके हैं.
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पिछले 7 दिन से सीबीसी मशीन खराब यह भी पढे़ं : रामेश्वर डूडी की बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
खराब मशीन के बारे में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली का कहना है कि सेंट्रल लैब की खराब मशीनों की जानकारी मिली है. इन मशीनों को शीघ्र सही कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे मरीजों की जांच सेंटर लैब में भी निशुल्क हो सके और अभी मशीनों की मरम्मत के लिए दूसरी कंपनी को भी ठेका दिया जाएगा. जिससे जल्द मशीनों की मरम्मत हो सके.