अलवर. जिले में खुलेआम गो तस्कर तस्करी करते आएं और बीच में आने वाले लोगों को जान से मारने तक की घटनाएं कर चुके हैं. आए दिन गो तस्करों द्वारा पुलिस पर भी फायरिंग के मामले सामने आते हैं. कई बार पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करने व गो तस्करी रोकने के लिए सरकार द्वारा कई नए कानून बनाए गए, लेकिन उसके बाद भी अलवर में तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
मंगलवार को अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर माधोगढ़ के पास सड़क पर करीब 1 किलोमीटर तक गोवंश के अवशेष पड़े हुए मिले. मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस विभाग की टीम को दी गई. कुछ देर बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को सड़क मार्ग से हटाया.