राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : ट्रेन में टीटीई पर RPF जवान ने किया शराब की बोतल से हमला..जीआरपी थाने में पहुंचा मामला - RPF Jawan Alwar

अजमेर से अलवर आ रहे आरपीएफ जवान ने शराब की बोतल से टीटीई पर हमला कर दिया. टीटीई का आरोप है कि उसने जवान के पास शराब की बोतल देखी तो उसे ट्रेन में शराब का सेवन नहीं करने की हिदायत दी थी और मास्क लगाने को कहा था.

टीटीई पर RPF जवान ने किया हमला
टीटीई पर RPF जवान ने किया हमला

By

Published : Sep 11, 2021, 10:55 PM IST

अलवर. किशनगंज-अजमेर ट्रेन में शराब के नशे में आरपीएफ के जवान ने टीटीई पर शराब की बोतल से हमला कर दिया. जिससे टीटीई घायल हो गया.

इस मामले में देर रात अलवर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया गया. जीआरपी ने आरपीएफ के जवान को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी थानाप्रभारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि फुलेरा निवासी पीड़ित टीटीई कपिल ने रिपोर्ट दी कि वो शनिवार को किशनगंज-अजमेर ट्रेन में ड्यूटी पर थे.

ट्रेन के कोच एस-8 में एक आरपीएफ जवान बैठा था. अलवर के अजरका के पास उन्होंने जवान को टिकट चैक कराने के लिए कहा तो उसने स्टाफ बताया. इस पर उन्होंने उसे मास्क नहीं लगाने की बात कही. टीटीई को जवान के पास शराब की बोतल भी दिखाई दी. जब उन्होंने ट्रेन में बैठकर शराब नहीं पीने की बात कही तो इस बात को लेकर झगड़ा हो गया.

पढ़ें- SPECIAL: राजधानी में पांव पसार रहे वाहन चोर, पिछले 7 महीनों में नकबजनी और वाहन चोरी की हुई हजारों वारदातें

गुस्साए जवान में शराबी की बोतल से टीटीई कपिल पर वार कर दिया, जिससे उसकी बांयी आंख के पास चोट आई. इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया. टीटीआई कपिल भारद्वाज ने आरोपी जवान के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दी है.

इस पर जीआरपी पुलिस ने अलवर निवासी आरोपी जवान मुकेश कुमार मीणा (33) को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी की तरफ से मामले की जानकारी जवान के परिजनों को दी गई है. साथ ही उसकी बटालियन को भी इन्फॉर्म किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details