अलवर. किशनगंज-अजमेर ट्रेन में शराब के नशे में आरपीएफ के जवान ने टीटीई पर शराब की बोतल से हमला कर दिया. जिससे टीटीई घायल हो गया.
इस मामले में देर रात अलवर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया गया. जीआरपी ने आरपीएफ के जवान को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी थानाप्रभारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि फुलेरा निवासी पीड़ित टीटीई कपिल ने रिपोर्ट दी कि वो शनिवार को किशनगंज-अजमेर ट्रेन में ड्यूटी पर थे.
ट्रेन के कोच एस-8 में एक आरपीएफ जवान बैठा था. अलवर के अजरका के पास उन्होंने जवान को टिकट चैक कराने के लिए कहा तो उसने स्टाफ बताया. इस पर उन्होंने उसे मास्क नहीं लगाने की बात कही. टीटीई को जवान के पास शराब की बोतल भी दिखाई दी. जब उन्होंने ट्रेन में बैठकर शराब नहीं पीने की बात कही तो इस बात को लेकर झगड़ा हो गया.