अलवर.एसीबी ने डूंगरपुर के चिखली एसडीएम धीरेन्द्र सिंह स्वर्णकार और एक कनिष्ठ सहायक के खिलाफ पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज किया है. आरएएस अधिकारी स्वर्णकार ने उप पंजीयक भिवाड़ी के पद पर रहते हुए अपने कनिष्ठ सहायक वीरेन्द्र कुमार के साथ मिलकर कुर्कशुदा जमीन की दिल्ली की एक अन्य कम्पनी के नाम रजिस्ट्री कर दी थी.
पढ़ेंःराजस्थान हाईकोर्टः वाहनों की धुलाई में ड्राई वॉश तकनीक का उपयोग क्यों नहीं हो रहा
इस प्रकरण के सम्बन्ध में वर्ष-2017 में एसीबी अलवर में परिवाद दर्ज हुआ था. परिवाद की जांच में एसीबी ने मामला सही माना है. एसीबी ने तत्कालीन उप पंजीयक एवं वर्तमान डूंगरपुर के चिखली एसडीएम धीरेन्द्र सिंह स्वर्णकार और उप पंजीयक भिवाड़ी के तत्कालीन कनिष्ठ सहायक वीरेन्द्र कुमार के खिलाफ पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर लिया है.
एसीबी अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि भिवाड़ी की एक कम्पनी पर सेल्स टैक्स विभाग का 17 करोड़ 89 लाख 82 हजार 678 रुपए का टैक्स बकाया था. टैक्स जमा नहीं कराने पर सेल्स टैक्स विभाग ने कम्पनी की भिवाड़ी स्थित जमीन को कुर्क कर लिया था. जमीन कुर्क होने के बाद वो राजकीय सम्पत्ति हो गई थी. सेल्स टैक्स विभाग की ओर से इसकी सूचना उप पंजीयक भिवाड़ी को दे दी गई थी.
पढ़ेंःसदन में सरकार को राहत : आगामी विधानसभा सत्र में पूनिया-राठौड़ सहित ये दिग्गज नहीं लगा सकेंगे सवाल
इसके बावजूद तत्कालीन उप पंजीयक भिवाड़ी धीरेन्द्र सिंह स्वर्णकार और कनिष्ठ सहायक वीरेन्द्र कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग कुर्कशुदा जमीन की रजिस्ट्री नई दिल्ली की एक अन्य कम्पनी के नाम कर दी. जिसके डायरेक्टर प्रवीण गुप्ता है. जिससे सरकार को 17 करोड़ 89 लाख 82 हजार 678 रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ.