अलवर. शहर के एक निजी हॉस्पिटल में एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले को लेकर परिजनों ने शनिवार को (Woman Dies In Ambulance at Alwar) राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. परिजन निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझाया और 5 दिन में मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया. इस घटना के विरोध में परिजनों ने शुक्रवार रात को भी निजी अस्पताल के सामने घटना के विरोध में रोड जाम कर हंगामा किया था.
परिजनों ने बताया कि दुर्गा नगर निवासी कमला देवी की तबीयत खराब होने पर गुरुवार की शाम को उसे एक (Protest in Alwar in Old woman death case) निजी हॉस्पिटल में लाया गया. जहां उन्होंने जांच के लिए बोला गया, लेकिन वहां जांच के कोई इंतजाम नहीं थे. महिला को दूसरे दिन जांच के लिए आने का कहा. लेकिन एक घंटे तक परिजन जांच के लिए अस्पताल में खड़े रहे. लेकिन डॉक्टर ने महिला को भर्ती नहीं किया. इसी बीच अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में महिला ने दम तोड़ दिया.
एंबुलेंस में बुजुर्ग की मौत का मामला. पढ़ें. एंबुलेंस में तड़पती रही बुजुर्ग, बेटा बोला नहीं मिला समय पर इलाज...अस्पताल की दहलीज पर चल बसी मां
इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद महिला के शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शनिवार को सुबह महिला के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मेडिकल बोर्ड का गठन भी कर दिया. लेकिन परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
अलवर जिला सैनी महासभा जिला अध्यक्ष पूरणमल सैनी ने बताया कि महिला कमला देवी की मौत निजी अस्पताल के (Alwar Private Hospital Negligence) डॉक्टर की लापरवाही के चलते हुई है. इसीलिए डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाए. इधर शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि महिला की मौत के बाद मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है. परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद महिला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. उन्होंने कहा कि परिजनों को इस मामले में समझाया गया. साथ ही पूरे मामले की 5 दिन में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. जिसके बाद परिजनों ने अपना धरना समाप्त किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.