राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला, कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कराया झूठा मुकदमा - etv bharart hindi news

अलवर में कांग्रेस की सेवा दल की महिला कार्यकर्ता को अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत देना पुलिस को भारी पड़ा है. पुलिस पहले तो महिला पर समझौते के लिए दबाव बनाती रही और बाद में पीड़िता के पिता और परिवार के खिलाफ आरोपी के साथ मिलकर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. पीड़िता और उसकी मां न्याय के लिए अब एसपी कार्यालय में चक्कर लगा रही है.

etv bharart hindi news, alwar crime news
बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला

By

Published : Sep 12, 2020, 4:18 AM IST

अलवर.शहर के शिवाजी पार्क क्षेत्र में रहने वाली कांग्रेस सेवा दल की एक महिला कार्यकर्ता ने कहा की पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की. इस पर मामले की शिकायत उसने शिवाजी पार्क थाने और अलवर के महिला थाने में दी. पुलिस द्वारा आरोपी को पाबंद करने की बात कही गई.

कुछ दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता फिर से थाने पहुंची. इस दौरान पीड़िता ने अपनी शिकायत की नकल मांगी. पुलिस की तरफ से लगातार पीड़िता पर समझौते के लिए दबाव बनाया गया. पीड़िता के मना करने पर पुलिस ने महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट की और उसके मोबाइल में पुलिस कर्मियों के आरोपियों के धमकाने की ऑडियो डिलीट कर दी. उसके बाद पीड़िता के पिता और परिवार के ऊपर आरोपी के साथ मिलकर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया.

पढ़ेंःअजमेर: बीजेपी के पूर्व पार्षद पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप, मामला दर्ज

ऐसे में पीड़िता, उसकी मां और पूरा परिवार अब न्याय के लिए पुलिस थानों और एसपी ऑफिस में चक्कर लगा रहा है. महिला ने अपनी व्यथा और आपबीती करते हुए कहा कि पुलिस थाने के लोग और पुलिसकर्मी उस पर लगातार समझौते का दबाव बनाते रहे. आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसने जब यह मुद्दा उठाया तो पुलिस ने उसी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं पीड़िता ने कहा कि उसको न्याय चाहिए. आरोपी गिरफ्तार हो उसके ऊपर लगाए हुए झूठे आरोप में मुकदमा समाप्त किया जाए. यह आलम तब है जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है सत्ता में सरकार होने के बाद भी कार्यकर्ता और नेता परेशान हैं. वहीं उन पर झूठे मामले दर्ज कराए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले से बचते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details