राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर की एक धार्मिक संस्था में गड़बड़ी का मामला, जिला कलेक्टर तक पहुंची शिकायत

अलवर के राजगढ़ की एक धार्मिक संस्था में लाखों रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. समाज के लोगों की ओर से नारायणी माता धाम ट्रस्ट में फर्जी अध्यक्ष बनकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है. साथ ही संस्था में चुनाव कराने की मांग भी की गई है. दूसरी तरफ जिला कलेक्टर ने इस मामले की जांच कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

By

Published : Feb 10, 2021, 1:55 PM IST

Rajasthan News, धार्मिक संस्था में गड़बड़ी का मामला
अलवर की एक धार्मिक संस्था में गड़बड़ी का मामला

अलवर. जिले के राजगढ़ की एक धार्मिक संस्था में लाखों रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. समाज के लोगों की ओर से नारायणी माता धाम ट्रस्ट में फर्जी अध्यक्ष बनकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है. साथ ही संस्था में चुनाव कराने की मांग भी की गई है. दूसरी तरफ जिला कलेक्टर ने इस मामले की जांच कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

अलवर की एक धार्मिक संस्था में गड़बड़ी का मामला

अलवर की नारायणी माता मंदिर राजगढ़ ग्राम पंचायत बल्देवगढ़ में सेन समाज सम्राट समिति गुजरवास बहरोड़ अलवर के की ओर से मंदिर परिसर में पुरुष और महिला कुंड पर आधुनिकीकरण और टीन शेड लगाने का कार्य, भजन संध्या, भंडारा और अन्य धार्मिक आयोजन के लिए 25 फरवरी 2021 को भूमि पूजन किया जाना है. यह कार्यक्रम श्री सेन समाज सम्राट समिति की तरफ से किया जाना है. यह एक रजिस्टर्ड संस्था है. इस समिति को सामाजिक कार्य, चंदा और सहयोग लेने का अधिकार भी है. मोहनलाल सैनी फर्जी ट्रस्ट अध्यक्ष नारायणी धाम और अखिल भारतीय महासभा का मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक कुमार सेन ने मिलकर लाखों का फर्जीवाड़ा किया है. ऐसे में इस संबंध में जिला कलेक्टर को समाज के लोगों की ओर से ज्ञापन दिया गया, जिसमें इस पूरी समस्या और फर्जीवाड़े से अवगत कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ेंःबांसवाड़ा: पिता ने की चार बच्चों की निर्मम हत्या, खुद भी फांसी के फंदे पर झूला

समाज के लोगों का कहना है कि फर्जी तरह से अध्यक्ष बन कर मनमर्जी से कार्य किए जा रहे हैं और कार्यों को रोका जा रहा है, इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. समाज के लोगों का कहना है कि इनको रोकने वाले लोगों को आए दिन जान से मारने की धमकी दी जाती है, साथ ही मंदिर परिसर में निर्माण कार्य कराने को लेकर भी जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई है. जिला कलेक्टर ने इस पूरे मामले की जांच कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details