अलवर. जिला में टटलू बाजी और ठगी के मामलों आए दिनों सुर्खियों में आता है, लेकिन अब अपने परिचित ही अपने लोगों की जेब कतरने में लगे हुए हैं. ऐसा ही मामला अलवर शहर के कोतवाली थाना में आया है, जहां एक व्यक्ति ने 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से 10 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और धोखाधड़ी करने वाले चारों लोगों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. पीड़ित ने बताया कि कोऑपरेटिव सोसायटी योजना के नाम पर यह रुपए ठगे गए थे.
अलवर शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक लाखन सिंह ने बताया कि शिवराज पुत्र विक्रम विजय निवासी स्कीम तीन वसंत विहार ने इस्तगासा के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उद्योग नगर एमआईए में व्यापार करता है, उसके परिचित तरुण कपूर और अमित माथुर अलवर में सिटी कंप्यूटर के नाम से व्यापार करते हैं. उक्त दोनों व्यक्तियों ने उससे कहा कि वह कोऑपरेटिव से रकम बढ़ाने का व्यापार करते हैं. कोऑपरेटिव योजना के तहत सदस्य बनकर एक लाख प्रति माह जमा करवाने होंगे.