बहरोड़ (अलवर). पपला हवालात कांड का मामला पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई की शुक्रवार देर रात नीमराणा में एक ज्वेलर से बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. बदमाशों को नहीं पकड़ने के मामले में कस्बे के व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष फैला हुआ है.
लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने पहले भी कस्बें में एक व्यापारी पर फायरिंग कर नगदी लूटकर फरार हो गए थे. लेकिन नीमराणा पुलिस अभी तक उन बदमाशों को भी नहीं पकड़ पाई और देर रात को फिर ज्वेलर से बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम देकर फरार आरोपी फरार हो गए. नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि बीती रात 9 बजे के करीब फोन पर सूचना मिली की नीमराणा कस्बे में दुकान बंद कर गाड़ी से अपने घर जा रहे व्यापारी का गहनों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए. जिसमे करीब 12 लाख की जवैलरी थी.