अलवर.कोरोना महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. वहीं, समाजसेवी और सामाजिक संगठन गरीब, असहाय और कोरोना संक्रमित मरीजों की हर संभव मदद कर रहे हैं. कोई भी जिले में भूखा नहीं सोए, इसके लिए प्रतिदिन बहुत से संगठन भोजन सुबह शाम वितरित कर रहे हैं.
अलवर में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए मुहिम शुरू सावित्री देवी फाउंडेशन की ओर से भी लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक मुहिम शुरू की गई है. बुधवार को शहर विधायक संजय शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने सामान्य अस्पताल के गेट पर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कर इसकी शुरुआत की.
पढ़ें:परिवार में मौत पर सांत्वना देने आए लोगों को पौधे भेंट कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
शहर विधायक संजय शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आह्वान पर भाजपा की ओर से लॉकडाउन दौरान जरूरतमंदों को निरंतर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी क्रम में अलवर में भी इस पहल की शुरुआत की गई है. इसके तहत जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़: केंद्रीय सड़क निधि के तहत मिली 2 सड़क की सौगात, खर्च होंगे 35 करोड़ रुपये
विधायक ने कहा कि लॉकडाउन जब तक चलेगा, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. शहर विधायक ने कहा कि अलवर शहर के लोग बहुत ज्यादा अच्छे हैं. उन्होंने बहुत पहले जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित करने की पहल शुरू कर दी थी. हर तहसील स्तर पर और गांव तक खाद्य सामग्री के पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं, जिससे जिले का कोई भी परिवार भूखा नहीं सोए.