राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

cabinet minister Tikaram Julie visit Alwar: अलवर में जल्द शुरू होगा दूसरे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य : मंत्री टीकाराम जूली - ETV BHARAT RAJASTHAN NEWS

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली रविवार को अलवर (cabinet minister Tikaram Julie visit Alwar) के गीतानंद शिशु अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने नेक कमाई संस्था की तरफ से बच्चों को कपड़े परिजनों को कंबल और अन्य खाद्य सामग्री दी. गीतानंद शिशु अस्पताल को जल्द ही अस्पताल का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करने की भी बात की.

cabinet minister tikaram visit in alwar
टीकाराम जूली पहुंचे अलवर

By

Published : Jan 2, 2022, 2:53 PM IST

अलवर. रविवार को नेक कमाई संस्था के एक कार्यक्रम में अलवर पहुंचे प्रदेश सरकार (cabinet minister Tikaram Julie visit Alwar) में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने लोगों से गीतानंद शिशु अस्पताल (वार्ड का दर्जा प्राप्त) को अस्पताल का दर्जा दिलाने की बात कही साथ ही कहा कि जल्द ही अलवर में दूसरे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी शुरू होगा.

पढ़ें-Behror gang rape case : सरकार ने नीमराणा के मामले में तुरंत बनाई एसआईटी : टीकाराम जूली

अब अलवर में होंगे दो मेडिकल काॅलेज-

कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर में दो सरकारी मेडिकल कॉलेज होंगे. मेडिकल कॉलेज शुरू होने से अलवर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. उनको गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे शहरों और राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगा. इसके अलावा आसपास के जिलों के लोग भी इलाज के लिए अलवर आ सकेंगे. अलवर के सामान्य अस्पताल पर मरीजों का खासा दबाव रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details