अलवर. रविवार को नेक कमाई संस्था के एक कार्यक्रम में अलवर पहुंचे प्रदेश सरकार (cabinet minister Tikaram Julie visit Alwar) में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने लोगों से गीतानंद शिशु अस्पताल (वार्ड का दर्जा प्राप्त) को अस्पताल का दर्जा दिलाने की बात कही साथ ही कहा कि जल्द ही अलवर में दूसरे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी शुरू होगा.
पढ़ें-Behror gang rape case : सरकार ने नीमराणा के मामले में तुरंत बनाई एसआईटी : टीकाराम जूली