राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के बाद से व्यापार में चल रहा था घाटा, व्यापारी ने की आत्महत्या - Rajasthan Hindi News

अलवर में शुक्रवार को व्यापार में नुकसान होने पर (Distressed Businessman Commits Suicide) एक व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. कोरोना के बाद से कारोबार में दिक्कत आ रही थी. घटना अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र की है.

Businessman Commits Suicide in Alwar
व्यापारी ने की आत्महत्या

By

Published : May 6, 2022, 5:49 PM IST

अलवर. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवसाय नहीं चलने के कारण एक व्यापारी ने परेशान होकर (Alwar Businessman Suicide Case) फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिवाजी पार्क थाना के हेड कांस्टेबल अमृतलाल ने बताया कि कर्मचारी कॉलोनी निवासी दिनेश की किराना की दुकान है. कोरोना के बाद से दुकान ठीक से नहीं चल रही थी, जिससे दिनेश परेशान चल रहा था.

गुरुवार रात को दिनेश ने घर की ऊपरी मंजिल पर बनी रसोई में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह परिजनों ने जब उन्हें देखा तो पड़ोसी की सहायता से उन्हें फंदे से नीचे उतारा व पुलिस को सूचना दी. वहीं, परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें :Suicide In Barmer: मां ने तीन बेटियों के साथ टांके में कूदकर दी जान

पुलिस ने बताया कि रात के समय दिनेश सो रहा था. देर रात उसकी (Distressed businessman commits suicide) अचानक नींद खुली. इस पर वो छत पर बनी रसोई में गया. कुछ खाने के बाद ऊपर थोड़ी देर छत पर घूमा व उसके बाद फांसी लगा ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details