अलवर. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवसाय नहीं चलने के कारण एक व्यापारी ने परेशान होकर (Alwar Businessman Suicide Case) फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिवाजी पार्क थाना के हेड कांस्टेबल अमृतलाल ने बताया कि कर्मचारी कॉलोनी निवासी दिनेश की किराना की दुकान है. कोरोना के बाद से दुकान ठीक से नहीं चल रही थी, जिससे दिनेश परेशान चल रहा था.
गुरुवार रात को दिनेश ने घर की ऊपरी मंजिल पर बनी रसोई में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह परिजनों ने जब उन्हें देखा तो पड़ोसी की सहायता से उन्हें फंदे से नीचे उतारा व पुलिस को सूचना दी. वहीं, परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.