बानसूर (अलवर).बानसूर कस्बे के देवसन गांव में भात नोतकर वापस बोलेरो गाड़ी से अपने गांव नांगल लाखा आ रहा था. तभी रास्ते में गाड़ी असंतुलित होकर खाई में गिर गई. इस गाड़ी में आठ महिलाओं समेत 2 बच्चे सवार थे. इनमें से 3 महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, गाड़ी खाई में गिरने के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर दूसरे साधन से बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल पहुंचाया. जिसमें 3 महिलाओं को गंभीर चोट होने के कारण कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया है.