अलवर.जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर दिल्ली मार्ग पर बगड़ मेव तिराहे बस स्टैंड पर रोड के किनारे खड़े एक युवक को तेज गति से आ रही मिनी बस ने टक्कर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर युवक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
रोड के किनारे खड़े एक युवक को बस ने मारी टक्कर वहीं पुलिस ने रविवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने बस को जप्त कर वाहन चालक की तलाश शूरू कर दी है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के चौकी इंचार्ज बिहारी लाल ने बताया कि मोहनलाल पुत्र कैलाश चंद उम्र 25 साल निवासी बगड़ मेव गांव का रहने वाला था और वह शनिवार रात को बगड़ तिराया बस स्टैंड पर किसी काम से आया हुआ था और सड़क के किनारे खड़ा हुआ था. तभी तेज गति में आ रही प्राइवेट मिनी बस ने लापरवाही से चलाते हुए मोहनलाल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर : पिता ने बेटियों के साथ खाया जहर, दो की मौत...एक का इलाज जारी
जिसके बाद आसपास के लोगों ने नजदीकि सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टर ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, जहां शनिवार देर रात ही उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां रविवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं पुलिस ने बस को मौके से जप्त कर लिया गया है, और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.