अलवर.दिल्ली जयपुर हाइवे 8 पर बहरोड़ थाना क्षेत्र के गुंति पुलिया के पास ओवर टेक करते समय बस और ट्रक की टक्कर हो जाने के बाद बस में सवार सभी सवारियां चीखने चिल्लाने लग गई. ग्रामीणों ने घायलों को बस में से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.
अलवर में बस और ट्रक की हुई टक्कर दिल्ली जयपुर हाइवे 8 पर बहरोड़ थाना क्षेत्र के गुंति पुलिया के पास ओवर टेक करते समय बस और ट्रक की टक्कर हो जाने के बाद बस में सवार सभी सवारियां चीखने चिल्लाने लग गई. ग्रामीणों ने घायलों को बस में से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
घटना स्थल पर मौजूद बहरोड़ के पूर्व प्रधान देशराज खरेरा ने बताया कि जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही बस में सवार 10 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें आस-पास के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर हाइवे पर रास्ता खुलवाया गया और घायलों का इलाज की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए.
पढ़ें-अलवर: कोरोना से बेखौफ डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, विदेश यात्रा से लौटने की किसी को नहीं लगी भनक
हादसे में बस की एक साइड पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है. गनीमत ये रही कि ट्रक एक दो फीट और ज्यादा बस में घुस जाता तो इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी. बता दें कि ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार ट्रक चालक को पकड़ने में जुट गई है.