अलवर.देश में नासिक के बाद अलवर प्याज की दूसरी सबसे बड़ी मंडी है. लेकिन, बारिश के चलते इस बार मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश सहित देश के प्रमुख राज्यों की प्याज खराब हो चुकी है. ऐसे में पूरे देश की निगाहें अलवर की प्याज पर टिकी हुई हैं. प्याज के दाम 70 से 80 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं. इसका सीधा फायदा किसान को मिल रहा है. मंडी में प्याज 50 रुपये से अधिक भाव में बिक रही है.
पढ़ें:छात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा पत्र
17 राज्यों के व्यापारी प्याज खरीदने के लिए अलवर पहुंच चुके हैं. अलवर मंडी में प्याज की बंपर आवक हो रही है. प्रतिदिन 50 हजार से अधिक प्याज के कट्टे बिकने के लिए मंडी में पहुंच रहे हैं। रात को ही प्याज के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. दूर-दराज के गांव से लोग ट्रैक्टर ट्रक में प्याज रखकर मंडी लाते हैं और उसके बाद सुबह अपनी बारी आने पर प्याज भेजते हैं. माना भी जा रहा है कि प्याज की आवक काफी समय तक मंडी में बनी रहेगी.