राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर मंडी में हो रही प्याज की बंपर आवक, रात भर लाइन में लगे रहते हैं सैकड़ों वाहन

देश में नासिक के बाद अलवर प्याज की दूसरी सबसे बड़ी मंडी है. इस बार देश के सभी प्रमुख राज्यों की प्याज खराब हो चुकी है. ऐसे में अलवर की प्याज की डिमांड पूरे देश में है. 17 राज्यों से व्यापारी अलवर पहुंच चुके हैं. अलवर मंडी में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक कट्टे प्याज के बिकने के लिए आ रहे हैं.

Alwar News, Onion demand, Bumper sell of Onion, अलवर की प्याज
अलवर मंडी में प्याज की बंपर आवक

By

Published : Nov 25, 2020, 1:56 PM IST

अलवर.देश में नासिक के बाद अलवर प्याज की दूसरी सबसे बड़ी मंडी है. लेकिन, बारिश के चलते इस बार मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश सहित देश के प्रमुख राज्यों की प्याज खराब हो चुकी है. ऐसे में पूरे देश की निगाहें अलवर की प्याज पर टिकी हुई हैं. प्याज के दाम 70 से 80 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं. इसका सीधा फायदा किसान को मिल रहा है. मंडी में प्याज 50 रुपये से अधिक भाव में बिक रही है.

पढ़ें:छात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा पत्र

17 राज्यों के व्यापारी प्याज खरीदने के लिए अलवर पहुंच चुके हैं. अलवर मंडी में प्याज की बंपर आवक हो रही है. प्रतिदिन 50 हजार से अधिक प्याज के कट्टे बिकने के लिए मंडी में पहुंच रहे हैं। रात को ही प्याज के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. दूर-दराज के गांव से लोग ट्रैक्टर ट्रक में प्याज रखकर मंडी लाते हैं और उसके बाद सुबह अपनी बारी आने पर प्याज भेजते हैं. माना भी जा रहा है कि प्याज की आवक काफी समय तक मंडी में बनी रहेगी.

अलवर मंडी में प्याज की बंपर आवक

पढ़ें:देवउठनी ग्यारस: आज से विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े, बिना बैंड-बाजे के गूंजेंगी शहनाइयां

व्यापारियों की मानें तो इस बार प्याज की आवक जनवरी माह तक रहेगी, क्योंकि किसानों ने देरी तक प्याज की बुवाई की थी. गौरतलब है कि अलवर की प्याज स्वाद में स्वादिष्ट होती है. इसलिए लोग इस प्याज को पसंद करते हैं. लेकिन, इस प्याज में नमी होती है. ऐसे में प्याज खराब होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है.

वहीं, मंडी में पहुंच रहे व्यापारियों के मुताबिक किसान को प्याज के बेहतर दाम मिल रहे हैं. इसलिए बड़ी संख्या में किसान प्याज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. हालांकि, मंडी में किसानों के लिए कोई सुविधा नहीं है, रात भर किसान सड़क पर परेशान होता है. मंडी में कैंटीन और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details