अलवर.नगर परिषद में नए सभापति के नियुक्त होने के बाद पहली बोर्ड की बजट बैठक (Budget session meeting in Alwar) शनिवार को हुई. पिछले साल 106 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ था. इस साल 43 करोड़ का बजट बढ़ाया गया है. इस बार 149 करोड़ का बजट नगर परिषद ने पास किया गया है. इसमें 25 करोड़ रुपए शहर के विकास पर खर्च किए जाएंगे. हालांकि कुछ भाजपा के पार्षद आम सभा से गायब रहे. लेकिन सभापति ने कहा कि पहली बार सभी पार्षदों ने एक साथ मिलकर शहर के विकास की बात कही है.
विकास पर हुई चर्चा :अलवर नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता को रिश्वत लेने के मामले में जेल हो चुकी है. एसीबी ने बिना गुप्ता और उनके बेटे को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद नगर परिषद में पहली बार बाल्मीकि समाज से मनोज सागवान को सभापति बनाया गया. मनोज सागवान के सभापति बनने के बाद अलवर नगर परिषद की आम बैठक शनिवार को हुई. इसमें शहर के विकास पर चर्चा की गई.
अलवर नगर परिषद में शांतिपूर्ण पास हुआ शहर के विकास का बजट पहली बार नगर परिषद की बैठक बिना हंगामे की हुई. पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्या रखी और अपने सुझाव दिए. आम बैठक में शहर के विकास के लिए बजट निर्धारित किया गया. सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को देखते हुए तांगा स्टैंड पर पांच मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया है. इसके अलावा शहर के मध्य होप सर्कस को पर्यटन की दृष्टि से बेहतर करने की योजना तैयार की गई है.
यह भी पढ़ें- हंगामेदार रहा अलवर नगर परिषद का बजट सत्र, शहर के विकास के लिए 102 करोड़ों का बजट हुआ मंजूर
सभापति मनोज सागवान ने कहा कि पहली बार सभी पार्षदों ने बजट पास किया. शहर के सभी 65 वार्डों में एनआईटी लग चुकी है, तो विकास कार्य शुरू हो चुके हैं. जल्द ही एक और एनआईटी खोली जाएगी और जरूरत के हिसाब से विकास कार्य किए जाएंगे. भाजपा के पार्षद भाजपा के वार्डों में कम बजट देने का आरोप लगा रहे थे. इस पर सभापति ने कहा कि अभी जरूरी कार्यों के लिए बजट जारी किया गया है. जल्द ही जिन वार्डों को कम बजट मिला है, उनको आगामी एनआईटी में ज्यादा काम मिलेंगे. सभी वार्डों में विकास कार्य शुरू हुए हैं. क्योंकि 3 साल से विकास कार्य रुके हुए थे.
यह भी पढ़ें- corruption case in alwar: नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता को 20 दिसंबर तक भेजा जेल
विकास कार्य शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी उन्होंने कहा कि पहली बार पार्षदों ने शहर के विकास के लिए मिलकर काम करने की बात कही पार्किंग का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है. जल्द ही तांगा स्टैंड पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके अलावा महिलाओं के लिए शहर में 50 सुविधा घर भी बनाए जा रहे हैं. जरूरत के हिसाब से कई नई योजनाओं पर भी काम चल रहा है. अलवर शहर का विकास हो सफाई समय पर हो, इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही व्यापारियों से भी कचरा नहीं फैलाने की अपील की जा रही है.