अलवर.जिले के एक निजी कॉलेज के बाहर बीटेक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के सैकड़ों स्टूडेंट ने विरोध प्रदर्शन कर जमकर हंगामा (B Tech students of private college protested) किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व छात्रों का प्रदर्शन समाप्त करवाने का प्रयास किया. लेकिन कई घंटों तक छात्र हंगामा करते रहे. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय की लापरवाही के चलते छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
अलवर के भिवाड़ी सड़क मार्ग स्थित एमआइटीआरसी कॉलेज के बाहर बीटेक के छात्रों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय की लापरवाही के चलते छात्र परेशान हो रहे हैं. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं छह माह बाद आयोजित कराई जा रही हैं. ऐसे में एक छात्र को 2 सेमेस्टर की परीक्षाएं एक माह में देनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अजमेर व जयपुर सहित पूरे प्रदेश में जगह जगह पर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं व धरना दे रहे हैं. उनके समर्थन में अलवर के छात्र भी अब सड़कों पर उतर आए हैं.