राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुकेश सैनी हत्याकांड का खुलासा...पुलिस ने साले को किया गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली वजह - alwar police

शहर के सदर थाना पुलिस ने अपना घर शालीमार के पास विज्ञान नगर में मुकेश सैनी की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके साले को गिरफ्तार किया है.

murder of man , alwar crime news
पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके साले को गिरफ्तार किया है....

By

Published : Dec 29, 2020, 10:45 PM IST

अलवर.शहर के सदर थाना पुलिस ने अपना घर शालीमार के पास विज्ञान नगर में मुकेश सैनी की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके साले को गिरफ्तार किया है. मृतक मुकेश आरोपी की पत्नी और बहन को तंग करता था. आए दिन उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था. इसी से खफा होकर साले ने अपने जीजा की हत्या कर दी.

साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट...

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पड़ाव की चक्की निवासी बिहारी लाल पुत्र रामलाल सैनी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि मुकेश सैनी 27 दिसंबर को करीब 6 बजे राकेश, रोहित और सुबोध से अपनी मजदूरी के रुपये लाने की कहकर गया था. वह देर शाम तक नहीं पहुंचा. आसपास तलाश किया तो उसका शव विज्ञान नगर में मिली.

पढ़ें:करौली : पैसों की लालच में रिश्तों को किया तार-तार...कलयुगी पोते ही निकले दादी के हत्यारे

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी साले ओम प्रकाश सैनी पुत्र दाताराम सैनी तिजारा कस्बे के बाईपास तिजारा थाना को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मृतक मुकेश शराब पीने का आदी था और मजदूरी का काम करता था. मृतक मुकेश, साला ओम प्रकाश की पत्नी और खुद की बीवी को परेशान करता था. इस बात को लेकर इन दोनों में कई बार कहासुनी हुई. जब नहीं माना तो उसे अपनी बाइक पर बैठा कर ले गया. विज्ञान नगर के सुनसान इलाके में जाकर दोनों ने शराब पी. उसके बाद रस्से से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

पढ़ें:अलवर में नरबलि नहीं...'महाराज' कहे जाने से चिढ़ता था और उतार दिया मौत के घाट

पुलिस ने इस मामले में आरोपी मृतक के साले ओम प्रकाश सैनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी तिजारा में सब्जी बेचने का काम करता है और अपने जीजा की हरकतों से काफी परेशान रहता था. जीजा मुकेश कोई कमाता धमाका नहीं था. इसलिए कई बार मुकेश को समझाने का प्रयास भी किया. लेकिन मुकेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इससे तंग परेशान होकर साले ने यह कदम उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details