अलवर.शहर में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. चोर बीती रात शहर के स्कीम नंबर दो से एक बोलेरो गाड़ी को चोरी कर ले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित कैलाश गुर्जर ने पुलिस को शिकायत दी. उसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित युवक कैलाश गुर्जर ने बताया, कि मैं ढलावास सिलीसेढ़ थाना सदर का रहने वाला हूं. हाल फिलहाल कई सालों से स्कीम नंबर 2 रामगोपाल खन्ना स्कूल के पास में किराए पर रहकर भैंस के दूध को बेचने का रोजगार करता हूं. शनिवार रात को मैंने घर के सामने मेरी बोलेरो गाड़ी खड़ी की थी और उसमें डबल लॉक लगाया हुआ था, लेकिन जब सुबह 4 बजे में खड़ा हुआ, तो मुझे बोलेरो गाड़ी वहां नहीं मिली. मैंने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर आई.