अलवर.जिले के एमआईए थाना क्षेत्र अंतर्गत साहडोली गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे और गोबर और पशुओं का चारा डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, फरसे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 12-13 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद एमआईए थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अलवर के राजीव गांधी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि साहड़ोली गांव में कमरुद्दीन और आंसू, दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में कमरुद्दीन पक्ष के आबिद, गिन्नी, नवेद, रोहित, रहमान और अफसाना घायल हो गए. जबकि आंसू पक्ष से आंसू, मौसम, सज्जी और अन्य लोग घायल हो गए. जिनमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.