अलवर.कोरोना काल में लगातार ब्लड की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन कोरोना के डर से लोग ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल में नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गई. ब्लड की कमी के चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. सामान्य अस्पताल व जनाना अस्पताल में प्रतिदिन लावारिस मरीजों को गंभीर मरीजों को 25 से 30 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया जाता है, जबकि सरकारी ब्लड बैंक में केवल 10 यूनिट ब्लड बचा हुआ था.
दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों से रक्त दान करने की मांग की जा रही थी. इसी बीच मंगलवार को जाट समाज के युवाओं ने रक्त दान किया. स्टेशन रोड पर जाट छात्रवास में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. सुबह से शाम तक युवाओं ने रक्त दिया. समाज की तरफ से रक्त देने वाले लोगों को नाश्ते की व्यवस्था की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग मौजूद रहे. यह रक्त सरकारी ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया.