राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउनः अलवर में रक्तदान शिविर का आयोजन - alwar news

अलवर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव के कारण अस्पताल में मरीजों को ब्लड की जरूरत पड़ रही है. प्रसूता, हादसों में घायल और कोरोना की संदिग्ध मरीजों को रक्त की आवश्यकता रहती है. ऐसी स्थिति में अस्पतालों में हो रही ब्लड की कमी को देखते हुए श्री सेठ सांवरिया मित्र मंडल की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया.

अलवर न्यूज, alwar news
लॉकडाउन में रक्त की हुई कमी

By

Published : Apr 28, 2020, 8:52 PM IST

अलवर. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है. ऐसे में लाखों करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है. दो वक्त की रोटी के लिए लोग परेशान हैं. श्रमिक, दिहाड़ी मजदूर, छोटे दुकानदार, रेड़ी पटरी पर दुकान लगाने वाले लोग और प्रतिदिन मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में सरकार और प्रशासन की अपील पर अलवर में बड़ी संख्या में लोग और संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंदों का पेट भरने में लगी हुई है. लेकिन, इनमें भी कुछ ऐसी संस्थाएं हैं. जो लोगों के साथ-साथ पशु पक्षी सहित सभी का ध्यान रख रही हैं.

लॉकडाउन में रक्त की हुई कमी

ऐसे में अलवर में श्री सेठ सांवरिया मित्र मंडल की तरफ से विशेष काम किया जा रहा है. प्रतिदिन सुबह शहर की गौशालाओं में गायों को 500 किलो सब्जी में 100 किलो चारा खिलवाया जा रहा है. इसके अलावा शहर और शहर के आसपास 10 किलोमीटर की दूरी में सड़कों पर घूमने वाले बैल, गाय कुत्तों को बिस्कुट सब्जी और चारा डाला जाता है. इसके अलावा प्रतिदिन सिलीसेढ़ में मछलियों को आटा डालने की व्यवस्था भी मंडल की तरफ से की गई है.

पढ़ें-जोधपुर: लूणी में पूरे परिवार के लोग कोरोना कर्मवीर के रूप में दे रहे सेवा

दूसरी तरफ मंडल की तरफ से प्रतिदिन 800 से अधिक लोगों को खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके लिए मंडल के सभी सदस्य मिलकर सब्जी मंडी के पास हलवाई एसोसिएशन के कार्यालय में भोजन तैयार करते हैं. उसके बाद खाने के पैकेट बनाकर प्रशासन द्वारा उपलब्ध बस्तियों में लोगों तक पहुंचाते हैं. इसके अलावा मंडल की तरफ से कुछ बस्तियों में जरूरतमंदों को चिन्हित करते हुए उनको खाने के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं.

प्रतिदिन खाने में अलग खाद सामग्री बनाई जाती है. खाने की गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाता है. इसके अलावा खाना बनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करते हुए लगातार लोगों की जरूरत के हिसाब से मंडल की तरफ से यह प्रक्रिया जारी है.

इसी कड़ी में लॉडाउन के दौरान रक्त की हो रही कमी को देखते हुए श्री सेठ सांवरिया मित्र मंडल की तरफ से मंगलवार को दो जगह सामान्य अस्पताल ब्लड बैंक और माखनलाल चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 51 यूनिट, माखनलाल चैरिटेबल ब्लड बैंक में 30 यूनिट रक्तदान किया.

पढ़ेंःजयपुर, जोधपुर और कोटा सहित 6 नगर निगमों के चुनाव 31 अगस्त तक टले

रक्तदान शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण की न्यायाधीश रेणुका हुड्डा ने पहुंचकर रक्त डोनेट करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र दिए और कहा कोरोना वायरस में सभी को मिलकर सहयोग करने की आवश्यकता है. इसके अलावा शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि सभी अपने घर के आस-पास ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान करें. उन्होंने कहा कि श्री सेठ सांवरिया मित्र मंडल की तरफ से जो प्रयास किया जा रहा है. इसकी सभी को सराहना करनी चाहिए.

श्री सेठ सांवरिया मित्र मंडल की तरफ से आगे भी लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करने के अलावा जरूरतमंद को ब्लड देने के लिए कहा गया है. इसमें विशाल जसूजा, नवीन जैन, नीरज ममोडिया, विनोद सैनी, हिमांशु शर्मा, सतीश कुमार, उमेश पाबूवाल, संजय, अमित, पवन, अंकित, काली सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम देते हैं. मंडल के सदस्य के कार्य को देखते हुए अब लोग भी आगे आकर उनकी मदद करने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details