अलवर.पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी तेजी से आगे बढ़ रही है. हमारे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई लाख पहुंचने वाली है. ऐसे में अलवर में कोरोना महामारी के बीच में रक्त की कमी नहीं हो, इसलिए प्रतिदिन किसी ना किसी समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
प्रतिदिन 50 से 60 यूनिट रक्तदान किया जा रहा है. जिससे ब्लड बैंकों और हॉस्पिटलों में किसी भी प्रकार से रक्त की कमी नहीं हो. रविवार को श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति और अर्चना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 57 यूनिट रक्तदान किया गया.
ये पढ़ें:अलवर: भूलवश छात्र ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, इलाज के दौरान मौत