राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना महामारी को देखते हुए अलवर में प्रतिदिन हो रहा रक्तदान शिविर का आयोजन - Blood donation camp in Alwar

अलवर में रविवार को श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति और अर्चना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 57 यूनिट रक्तदान किया गया. वहीं, अलवर में प्रतिदिन सामाजिक संस्थाओं की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

अलवर खबर, अलवर में रक्तदान शिविर, Blood donation camp in Alwar
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Jun 7, 2020, 11:29 PM IST

अलवर.पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी तेजी से आगे बढ़ रही है. हमारे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई लाख पहुंचने वाली है. ऐसे में अलवर में कोरोना महामारी के बीच में रक्त की कमी नहीं हो, इसलिए प्रतिदिन किसी ना किसी समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

प्रतिदिन 50 से 60 यूनिट रक्तदान किया जा रहा है. जिससे ब्लड बैंकों और हॉस्पिटलों में किसी भी प्रकार से रक्त की कमी नहीं हो. रविवार को श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति और अर्चना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 57 यूनिट रक्तदान किया गया.

रक्तदान शिविर का आयोजन

ये पढ़ें:अलवर: भूलवश छात्र ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, इलाज के दौरान मौत

श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि, कोरोना संंक्रमण को देखते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. महामारी के चलते इन दिनों ब्लड बैंकों में और अस्पतालों में रक्त का अभाव चल रहा है. जिसके चलते लोगों को रक्त नहीं मिल पा रहा है. इसलिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

ये पढ़ें:पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की वेंटिलेटर के अभाव में मौत

उन्होंने बताया कि श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की ओर से यह पांचवा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया है. इस रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन शाम तक 57 यूनिट रक्तदान किया गया, जो अलवर वासियों की अच्छी पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details