राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में हो रही धूम्रपान पदार्थों की कालाबाजारी, नहीं मान रहे व्यापारी - Alwar smoking substances

अलवर में लॉकडाउन का दूसरा दौर चल रहा है. 20 अप्रैल से सरकार और प्रशासन की तरफ से कुछ क्षेत्रों में छूट दी गई है, इन सबके बीच अलवर में गुटखा और धूम्रपान पदार्थ की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है. 200 रुपए की चीज 1500 रुपए और उससे अधिक दामों में बेची जा रहै.

alwar news,  अलवर खबर
धूम्रपान पदार्थों की कालाबाजारी

By

Published : Apr 23, 2020, 11:16 AM IST

अलवर. जिले को गुटखे की राजधानी कहा जाता है, अलवर में गुटखा बनने वालू कम्पनी के कई ब्रांड पूरे देश में सप्लाई होते है.इन ब्रांड की देश में खासी डिमांड है. प्रतिदिन हजारों टन गुटखे की सप्लाई होती है, इसलिए अलवर के लोग गुटखा अधिक खाते हैं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान अलवर में खुलेआम गुटके की कालाबाजारी चल रही है. 10 रुपए गुटखे का पाउच 25 से 30 रुपए में बिक रहा है.

धूम्रपान पदार्थों की कालाबाजारी

इस तरह से 5 रुपए गुटखे का पाउच 20 रुपए तक में लोगों को मिल रहा. इस तरह से धूम्रपान और तंबाकू की भी कालाबाजारी हो रही है. लॉकडाउन के बीच दुकानों पर धड़ल्ले से यह सामान बेचा जा रहा है. सरकार के तमाम दावों के बाद भी अलवर में बेखौफ दुकानदार गुटका कारोबारी का खेल खेल रहे हैं.

पढ़ेंः अलवर में विवाहिता की हत्या, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

बता दें कि कुछ दिन पहले सेल टैक्स विभाग की तरफ से अलवर के तीन गुटखा कारोबारी पर कार्रवाई करते हुए. उनके रिकॉर्ड जब्त किए गए. वहीं गुटखे की हो रही कालाबाजारी के चलते सेल टैक्स विभाग की तरफ से भी कार्रवाई की गई. हालांकि अभी तक जुर्माने का आकलन नहीं पता चला है, लेकिन जिला प्रशासन पुलिस और अन्य संबंधित विभाग अपनी आंख बंद करके बैठे हुए हैं. अलवर में खुलेआम गुटखे का खेल चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details