अलवर.राजस्थान केअलवर में बालिका को न्याय दिलवाने के लिए संघर्ष समिति धरना दे रही है. दूसरी तरफ अन्य संगठन भी सरकार व प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं. भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने रविवार को नंगली सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, उनका विरोध (BJP yova morcha protest in Alwar) जारी रहेगा.
भाजपा युवा मोर्चा बालिका को न्याय दिलवाने के लिए संघर्ष कर रहा है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. कलेक्टर निवास की दीवारों पर बालिका को न्याय दिलवाने के लिए संदेश लिखे. रविवार को अलवर के नंगली सर्किल पर सैकड़ों युवाओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया. युवाओं ने कहा कि सरकार और अलवर प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया है.