अलवर. देश के गृहमंत्री अमित शाह के करीबी और भाजपा के कद्दावर नेता भूपेंद्र यादव शुक्रवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि, राजस्थान का बजट दिशाहीन है. इससे किसी भी वर्ग को कोई फायदा नहीं पहुंचा है. इस मौके पर शहर विधायक संजय शर्मा अलवर की जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान सरकार को पूरा पैसा दे रही है. जीएसटी के माध्यम से देश को बेहतर टैक्स मिलने लगा है. इसके अलावा केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना, जल संचयन योजना सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं. फिर भी हाल ही में राजस्थान के बजट को देखकर लगता है कि, सरकार के पास ना तो कोई नीति है ना ही कोई दिशा है.