राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में भाजपा की कोरोना जागरूकता रैली, लोगों को संक्रमण से बचाव के दिए संदेश - अलवर भाजपा की न्यूज

अलवर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप के साथ कोरोना जन जागरूकता का संदेश दिया है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और मास्क लगाकर बाजार में निकलने का संदेश दिया है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना मास्क के घूमते हुए लोगों को मास्क भी बांटे हैं.

alwar news, BJP awareness rally, corona awareness rally
अलवर में भाजपा की कोरोना जागरूकता रैली

By

Published : Jul 3, 2020, 7:28 AM IST

अलवर. कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में आमजन को इस महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री जितेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में ढोल की थाप के साथ कोरोना जन जागरूकता का संदेश दिया है. जन जागरूकता अभियान की शुरुआत विवेकानंद चौक से शहर विधायक संजय शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने की.

अलवर में भाजपा की कोरोना जागरूकता रैली

बता दें कि इस जागरूकता रैली में बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हाथों में बैनर पोस्टर लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका और अलवर शहर विधायक संजय शर्मा सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए और मास्क लगाकर बाजार में निकलने का संदेश दिया है. साथ ही जागरूकता रैली के दौरान बिना मास्क घूमते हुए लोगों को मास्क भी बांटे गए और उन्हें मास्क पहनकर बाहर निकलने की हिदायत दी गई है.

इस जागरूकता रैली के दौरान बाजार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए और जागरूकता का संदेश दिया. शहर विधायक संजय शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के अलवर जिला अध्यक्ष संजय नरुका ने बताया कि अनलॉक-1.0 और अनलॉक-2.0 के दौरान अलवर की जनता ने लापरवाही शुरू कर दी है, जिसके कारण आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं और अलवर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव

इस जागरूकता अभियान की शुरुआत विवेकानंद चौक से की गई और मुख्य बाजारों से होते हुए यह कटला पार्टी कार्यालय पहुंची. इस दौरान बिना मास्क घूमने वाले लोगों को मास्क वितरित किए गए और सैनिटाइजर भी दिए गए. साथ ही सभी को यह हिदायत दी गई कि सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण रूप से पालना करें, क्योंकि कोरोना महामारी जागरूक होने के बाद ही रुक सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details