राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ निकाली रैली, राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन - राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन

अलवर जिले के भिवाड़ी ओट थानागाजी में निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है. वहीं, बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस की गलत नीतियों के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

अलवर निकाय चुनाव, Alwar Municipal Elections

By

Published : Nov 13, 2019, 5:29 PM IST

अलवर.जिले में नगर निकाय चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों में घमासान जारी हो गया है. इसी क्रम में बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस पर हमला बोला. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर अलवर शहर में कांग्रेस की गलत नीतियों का विरोध किया. साथ ही इस संबंध में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

बीजेपी युवा मोर्चा का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें कि अलवर जिले के भिवाड़ी ओट थानागाजी में निकाय चुनाव होने हैं. जिसको देखते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कांग्रेस की गलत नीतियों के खिलाफ जिले भर में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ क्या दावे ठोके

रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने राजस्थान की प्रदेश सरकार पर हाईवे पर निजी वाहनों पर टोल लागू करने का फैसला निरस्त करने की मांग की. वहीं, उन्होंने कांग्रेस सरकार की ओर से जन घोषणा पत्र 2018 में जारी राजस्थान के युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की.

पढ़ें स्पेशल स्टोरी: तीर्थ राज पुष्कर ही है सृष्टि की चेतना माता गायत्री का उद्भव स्थान...यहीं पर ब्रह्मा ने की थी गायत्री मंत्र की रचना

भारतीय युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने क्या कहा

इस दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जले सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि पिछली सरकार में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्टेट हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स को माफ कर दिया था. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स को फिर से वसूलने का फैसला लिया गया.

उन्होंने बताया कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने युवाओं पर जोर देकर बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. लेकिन किसी भी बेरोजगार युवा को यह भत्ता नहीं दिया गया है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में विकास कार्यों के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट लंबित पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर हमारे कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details