अलवर.खेड़ली थाने में विवाहिता से हुई बलात्कार की घटना के विरोध में भाजपा की तरफ से खेड़ली थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. दूसरी तरफ दिन भर पूरे प्रदेश में विपक्ष ने इस घटना पर सरकार पर हमला बोला. भाजपा की तरफ से यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और पुलिस की कार्यशैली पर अपना विरोध जताया. प्रदेश में पहली बार अलवर के खेड़ली थाने में तैनात एसआई ने विवाहिता के साथ थाना परिसर में दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं लगातार कई दिनों तक बहला-फुसलाकर महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा. इस घटना का खुलासा होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तुरंत प्रभाव से पुलिस के आला अधिकारियों ने एसआई को गिरफ्तार करते हुए उस को निलंबित किया.
साथ ही खेड़ली थाने के प्रभारी, खेड़ली क्षेत्र के डिप्टी एसपी और थाने के हेड कांस्टेबल पर भी गाज गिरी. इस घटना ने अलवर पुलिस को एक बार फिर से पूरे प्रदेश में शर्मसार किया. सोमवार को यह मुद्दा पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा. भाजपा की तरफ से लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेरा गया. वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे. विधानसभा से लेकर सड़क तक सभी जगह पर भाजपा ने अपना विरोध दर्ज कराया गया. खेड़ली थाने के बाहर महिला भाजपा मोर्चा युवा भाजपा मोर्चा में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही पुलिसकर्मी की बर्खास्तगी की मांग की गई.