अलवर.राजस्थान की राजनीति के पुरोधा और भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की जयंती पर भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय नरूका, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंडित जले सिंह व बीजेपी पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें:नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया ब्लैक पेपर, पूनिया बोले- गहलोत सरकार पूरी तरह विफल
संजय नरूका ने कहा कि भैरों सिंह शेखावत राजस्थान के ही नहीं पूरे देश की जनता के प्रिय नेता थे. उन्होंने सदैव गरीबों व किसानों के हित में काम किया और अपना जीवन भी गरीबों पिछड़ों को समर्पित किया. भैरों सिंह शेखावत एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने राजस्थान में सबसे पहले अंत्योदय योजना शुरू की. जिसे फिर बाद में पूरे देश में स्वीकार किया गया.
उन्होंने कहा कि शेखावत चाहे विपक्ष में रहे या सरकार में उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की योजना धरातल पर उतारने के लिए संघर्ष किया. उन्होंने हमेशा बालिका शिक्षा और प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा दिया. राजस्थान में जितने भी काम हुए उनमें एक अमिट छाप अपनी छोड़ी. अपनी कार्य निष्ठा की बदौलत भैरों सिंह शेखावत देश के उपराष्ट्रपति के पद पर पहुंचे और वहां भी पद पर रहते हुए उन्होंने नए कीर्तिमान स्थापित किए.