राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भगवान जगन्नाथ की शरण में भाजपा - Demand to stop corruption

अलवर में शनिवार को भाजपा ने नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और कांग्रेसी नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए भगवान जगन्नाथ के नाम मंदिर के पुजारी देवेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा.

BJP submitted a memorandum  Lord, Jagannath in alwar, भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 4, 2020, 7:19 PM IST

अलवर. नगर परिषद में फैल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए और कांग्रेसी नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भगवान जगन्नाथ के नाम मंदिर के पुजारी देवेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा.

भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने आरोप लगाया है कि अलवर नगर परिषद बोर्ड में कांग्रेस की सभापति बीना गुप्ता सहित कांग्रेस का बोर्ड सत्ता में है. सभापति बीना गुप्ता और नगर परिषद प्रशासन ने नगर परिषद में भ्रष्टाचार का खुला तांडव मचा रखा है. जिसके चलते शहर का विकास ठप पड़ा है.

भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

साथ ही उनका आरोप है कि नगर परिषद में कांग्रेसी नेता और अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पिछले 7 महीने में ही नगर परिषद को भ्रष्टाचार का अखाड़ा बना दिया है. जहां लूट की होड़ मची हुई है. भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के लिए मंत्री टीकाराम जूली पर भी आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा है कि भ्रष्ट कर्मचारियों को सभापति खुद बहाल कर रही है और अपने हित साध रही है. वहीं भ्रष्टाचार के वीडियो वायरल होने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. जनता के विकास से जुड़े काम ठप पड़े हुए हैं.

पढ़ेंःफीस के पैमाने तय करने के लिए अब पैरेंट्स और शिक्षक करेंगे आपसी चर्चा, ऑनलाइन एजुकेशन फीस का भी उठा मुद्दा

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बारे में जिला कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्योंकि सरकार प्रदेश में कांग्रेस की होने के कारण भ्रष्टाचारियों को पूरा समर्थन मिल रहा है और जनता सफाई, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तड़प रही है. ऐसे में भाजपा ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं. इस दौरान भाजपा पार्षद सतीश यादव के साथ पार्षद धीरज जैन भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details