राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागरिकता कानून के बारे में विपक्ष ने देश को गुमराह किया: अविनाश राय खन्ना - अविनाश राय खन्ना न्यूज

अलवर में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि नागरिकता कानून के बारे में विपक्ष ने देश की जनता को न केवल गुमराह किया है, बल्कि समाज को बांटने का काम भी किया है.

BJP Target Opposition, अलवर बीजेपी न्यूज
बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने विपक्ष पर निशाना साधा

By

Published : Jan 9, 2020, 11:25 PM IST

अलवर.भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि नागरिकता कानून के बारे में विपक्ष ने देश की जनता को न केवल गुमराह किया है. बल्कि समाज को बांटने का काम भी किया है. खन्ना गुरुवार को दोपहर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने विपक्ष पर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर विपक्षी दलों ने भ्रम फैलाकर अराजकता को बढ़ावा दिया है. जबकि यह कानून किसी की भी नागरिकता को नहीं छीनता है. नागरिकता से जुड़ा कानून देश में पड़ोसी देशों से 2014 तक आए शरणार्थियों को नागरिकता देने के संबंध में महत्वपूर्ण पहल है.

खन्ना ने कहा कि विपक्ष के द्वारा फैलाए गए भ्रम को दूर करने के लिए और नागरिकों को इस कानून के बारे में स्पष्ट जानकारी देने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने घुसपैठियों और शरणार्थियों के अंतर को नहीं समझा. विपक्ष की यह भूल देश के लिए बहुत खतरनाक है. उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों पर नो कॉमेंट्स कहकर अपना बचाव किया.

पढ़ें- दारा सिंह प्रकरण में दोबारा FIR के आदेश पर बोले सतीश पूनिया, कहा- कानूनी मसला है, कानून करेगा अपना काम

जेएनयू के मामले में खन्ना ने कहा कि विद्यार्थियों को डंडे के स्थान पर पेन और कॉपी उठानी चाहिए. प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका, राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य ज्ञानदेव आहूजा, शहर विधायक संजय शर्मा, उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, धर्मवीर शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details