अलवर.जिले के अंबेडकरनगर में भाजपा के नए कार्यालय का बुधवार को उद्घाटन (BJP office inaugurated in Alwar) हुआ. इस दौरान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न में प्रदेश पहले स्थान पर है तो पानी की व्यवस्था व सप्लाई में प्रदेश सबसे आखिरी पायदान पर है. प्रदेश में विकास का पहिया रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी राज्यों में अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, लेकिन भारत अब भी सुरक्षित हाथों में है.
राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने हर घर पानी सप्लाई योजना के लिए 26 हजार करोड़ रुपए सरकार को दिए, लेकिन सरकार केवल 4 हजार करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है. प्रदेश के हालात खराब हैं. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं किया जाता है. प्रदेश सरकार केवल जनता को मूर्ख बनाने में लगी है. क्राइम के लिहाज से अलवर पूरे देश में बदनाम हो रहा है. प्रदेश में धार्मिक हालात खराब हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है. यूक्रेन का मुद्दा हो या और अंतरराष्ट्रीय मुद्दा भारत को हमेशा वरीयता दी जाती है. यूक्रेन के मामले में वहां रहने वाले युवा सुरक्षित घर लौट कर आए और सरकार का इसमें अहम रोल रहा.