राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन, भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - BJP leaders allegations against Gehlot government

अलवर में बुधवार को भाजपा कार्यालय का उद्घाटन (BJP office inaugurated in Alwar) हुआ. इस दौरान भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न में राजस्थान सबसे आगे है. प्रदेश में विकास का पहिया रुका हुआ है.

BJP office inaugurated in Alwar
अलवर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

By

Published : May 11, 2022, 1:46 PM IST

अलवर.जिले के अंबेडकरनगर में भाजपा के नए कार्यालय का बुधवार को उद्घाटन (BJP office inaugurated in Alwar) हुआ. इस दौरान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न में प्रदेश पहले स्थान पर है तो पानी की व्यवस्था व सप्लाई में प्रदेश सबसे आखिरी पायदान पर है. प्रदेश में विकास का पहिया रुका हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी राज्यों में अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, लेकिन भारत अब भी सुरक्षित हाथों में है.

राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने हर घर पानी सप्लाई योजना के लिए 26 हजार करोड़ रुपए सरकार को दिए, लेकिन सरकार केवल 4 हजार करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है. प्रदेश के हालात खराब हैं. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं किया जाता है. प्रदेश सरकार केवल जनता को मूर्ख बनाने में लगी है. क्राइम के लिहाज से अलवर पूरे देश में बदनाम हो रहा है. प्रदेश में धार्मिक हालात खराब हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है. यूक्रेन का मुद्दा हो या और अंतरराष्ट्रीय मुद्दा भारत को हमेशा वरीयता दी जाती है. यूक्रेन के मामले में वहां रहने वाले युवा सुरक्षित घर लौट कर आए और सरकार का इसमें अहम रोल रहा.

पढ़ें- Shekhawat on CM Gehlot: 'राजस्थान दंगों में जल रहा है और गहलोत कांग्रेस की महारानी के स्वागत की तैयारी में व्यस्त'

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. राजगढ़ में मंदिर तोड़ने की घटना को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार के विधायक मुख्यमंत्री बने हुए हैं. बदमाशों को विधायक संरक्षण देते हैं, इसलिए घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रदेश में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं है. आए दिन महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार की योजना की जानकारी देनी होगी. केंद्र सरकार की सभी योजनाएं आमजन को राहत पहुंचाने का काम करती है.

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. इसी का परिणाम है कि भाजपा की सरकार लगातार बन रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा की जनता भाजपा के सुशासन को पसंद करती है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री अमित शाह लगातार काम करते हैं. उनकी योजना का परिणाम है कि भाजपा आज देश ही नहीं पूरी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. लोग भाजपा को पसंद करते हैं और लोगों को भाजपा पर विश्वास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details