बहरोड़ (अलवर).अलवर के मुंडावर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनजीत चौधरी को 2 दिन में 20 लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मुंडावर विधायक मनजीत चौधरी ने नीमराणा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. यह धमकी किसी युवराज टाइगर नाम के तथाकथित गैंगेस्टर ने दी है. इस धमकी के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है.
विधायक से 20 लाख फिरौती की मांग मामले को लेकर नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि मुंडावर विधायक ने FIR दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया कि 22 मार्च की सुबह 9:30 बजे वह जयपुर से अपने विधानसभा क्षेत्र मुंडावर में दौरे के लिए निकले थे. नीमराणा पंचायत समिति में मैंने मेरा मोबाइल व्हाट्सएप चेक किया तो मेरे व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि 20 लाख पहुंचा नहीं तो 2 दिन में मारा जाएगा. यह मैसेज किसी युवराज टाइगर नीमराणा के मोबाइल नंबर से आया. इस व्हाट्सएप मैसेज पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. उसके बाद जब वह वापस जयपुर जा रहे थे तो शाम को 7:23 बजे व्हाट्सएप वॉइस कॉल आई, जिसने मेरे से कहा कि युवराज टाइगर नीमराणा बोल रहा हूं. मुझे 20 लाख रुपए 2 दिन में दे दे, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना.
व्हाट्सएप वाइस कॉलिंग और चैटिंग वायरल यह भी पढ़ेंःभरतपुरः गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से जुड़े चुरू हत्या के तार, पुलिस ने जेल में आधी रात को ली तलाशी
विधायक ने कहा कि इस व्यक्ति ने मुझे काफी बार कॉल किया. मैंने दो-तीन बार कॉल उठाया तो बार-बार वही बात कही. इसके बाद जब मैंने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया तो उसी दिन रात करीब 7:39 पर एक दूसरे नंबर से वॉइस कॉल आया और मेरे से कहा कि युवराज नीमराणा को जानता है क्या? मैंने कहा मैं बहुत सारे युवराज नाम के व्यक्ति को जानता हूं तो उसने कहा युवराज टाइगर नीमराणा के बारे में बात कर रहा हूं. जो वह मांग रहा है उसे 2 दिन में दे दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.
विधायक मंजीत चौधरी ने बताया कि जब यह बातें हो रही थीं तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दो व्यक्ति एक ही जगह बैठकर फोन कर रहे हैं. वह व्यक्ति अपने आपको गैंगस्टर बताकर जनता में भय फैला रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध दिए गए रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने इस मामले में अपराध धारा- 384 भा.द.स. और 66 (c) व 66(D) आईटी एक्ट का मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू की.
भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनजीत चौधरी इस मामले की जांच बहरोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को सौंपी गई. यहां उल्लेखनीय है कि बहरोड़ इलाके में काफी गैंगस्टर सक्रिय हैं, जो पहले भी भी गैंगवार कर चुके हैं. डीएसपी नीमराणा नवाब खां ने बताया कि विधायक को धमकी का मामला दर्जकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.