अलवर. जिले के भिवाड़ी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी को निकाय चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस विधायक संदीप यादव के नेतृत्व में पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक औपचारिक ऐलान किया है. जहां भाजपा से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कमल का साथ छोड़ हाथ को थाम लिया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया है कि भाजपा से उपसभापति बलजीत दायमा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रीतम दायमा, वार्ड पार्षद हवा सिंह और पार्टी में कई पदों पर आसीन रहे अजीत पटेल सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को अलविदा कहते हुए आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया हैं.
उपसभापति बलजीत दायमा ने कई बड़े खुलासे करते हुए सभापति, अधिकारी-कर्मचारियों पर मिली-जुली साजिश से घोटाले का आरोप लगाते हुए बताया कि गत 5 साल तक उन्होंने पार्टी आलाकमान अधिकारी वर्ग व प्रधानमंत्री तक इन सभी घोटालों को लेकर अवगत करवाया. लेकिन पार्टी ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. उपसभापति ने कांग्रेस का दामन थामते हुए कहा कि वह ईमानदार व्यक्ति है और ईमानदार लोगों के साथ रहना चाहते हैं.