राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्ञानदेव आहूजा ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला...लेकिन इस बात के लिए की CM गहलोत की तारीफ - राजस्थान की खबर

हिंदूवादी मुद्दों पर बेबाक बोलने वाले रामगढ़ के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना में हुए बेहतर कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए काम किया है, दूसरी तरफ प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना कंट्रोल करने के लिए कई अहम फैसले लिए.

ahuja statement on gehlot government
ज्ञानदेव आहूजा ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला

By

Published : Jan 15, 2021, 10:30 PM IST

अलवर. गौ रक्षा व हिंदूवादी मुद्दों पर बेबाक बोलने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता व रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने अलवर के सर्किट हाउस में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल मे हुए कार्य पर बोलते हुए एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की तो दूसरी तरफ कहा कि राजस्थान में भी कोरोना पर काम हुआ है. उन्होंने अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कई बड़े फैसले लिए, इसलिए लगातार कोरोना का ग्राफ कम हो रहा है.

सीएम गहलोत पर आहूजा का बड़ा बयान...

राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से धन जुटाया जा रहा है. इसके लिए 10 रुपए से लेकर कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छाशक्ति तक पैसे दान कर सकता है. यह पूरा काम पारदर्शिता से होगा. बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू वाहिनी सहित तमाम हिंदू संगठन इसके लिए काम करेंगे. फरवरी तक यह पूरा अभियान चलेगा. उन्होंने कहा कि जनसंख्या लगातार देश की बढ़ रही है, सभी जगह लाइन लगी हुई मिलती है. ऐसे में जल्द ही सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर लेकर आएगी, इसमें दो बच्चों का कानून होगा. जो इस कानून का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सजा का प्रावधान भी होगा. इसकी मॉनिटरिंग व इंप्लीमेंटेशन के लिए जिला स्तरीय व गांव स्तरीय समितियां भी बनाई जाएंगी.

ज्ञानदेव आहूजा ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला...

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मकर संक्रांति पर कबूतर की फोटो लगाकर पतंगबाजी नहीं करने की बात कहते हैं. दूसरी तरफ सरकार लगातार गौ तस्करी पर गौ हत्या को बढ़ावा दे रही है. सरकार के पुलिसकर्मी खुद गौ तस्करी कर रही है. हाल ही में रामगढ़ में एक पुलिसकर्मी तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुआ. जयपुर में रात 10 बजे तक शराब की दुकानें खुल रही हैं. उन्होंने कहा कि मैंने खुद ने पुलिस के आला अधिकारियों को फोन करके शराब की दुकान को बंद कराया. सरकार ने कट्टी कर खोलने के लिए प्रस्ताव रखा, लेकिन कुछ समाज के विरोध करने के बाद सरकार ने फैसला वापस लिया. सरकार विधायकों की हाथ की कठपुतली बन गई है.

पढ़ें :जयपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक...H5N8 एवियन इनफ्लुएंजा वायरस की हुई पुष्टि

आहूजा ने रामगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि रामगढ़ में जमकर अवैध कार्य हो रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी आंख बंद करके चुपचाप बैठे हुए हैं. वो अपने विधायकों के कब्जे में हैं व उनको खुश करने में लगे हैं. सरकार जोड़-तोड़ की है. इसलिए वो अपने विधायकों की सभी बात मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार मॉब लिंचिंग रोकने के लिए कानून बनाती है. इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान जमकर कत्लेआम हुआ, फिर चाहे कश्मीर की बात हो या सिखों की बात हो, लेकिन उसको मॉब लिंचिंग नहीं कहा गया. आज जिस पहलू खान को न्यायालय से सजा हो चुकी है उसको बचाने के लिए सरकार कानून बना रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details