अलवर.कांग्रेस के बाद अब भाजपा प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally) करते हुए केंद्र सरकार को घेरा तो भाजपा ने प्रत्येक जिला स्तर पर रैली करके प्रदेश सरकार को घेरने का फैसला लिया है. अलवर में 16 दिसंबर को भाजपा जन आक्रोश रैली (BJP Jan Aakrosh Rally In Rajasthan) करेगी. इसकी तैयारी जोरों पर शुरू हो चुकी है. प्रदेश स्तरीय भाजपा के नेता भी इस रैली में शामिल होंगे.
सरकार को चेताने के होंगे प्रयास
भाजपा के शहर विधायक संजय शर्मा (BJP Alwar MLA Sanjay Sharma) ने बताया कि जन आक्रोश रैली प्रदेश सरकार के खिलाफ है. सरकार के 3 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन अभी प्रदेश की जनता परेशान है. सरकार के पास 2 साल का समय बचा है. इस रैली के माध्यम से सरकार को चेताने के प्रयास किए जाएंगे. 2 साल के दौरान सरकार बेहतर काम करें. जनकल्याणकारी योजनाएं लाने के सरकार को प्रयास करने चाहिए.
BJP Alwar MLA Sanjay Sharma यह भी पढ़ें- AAP On Mehangai Hatao Rally: राहुल गांधी की रैली पर 'आप' ने उठाए सवाल, पूछा- 10 दिन कब पूरे होंगे
प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा
संजय शर्मा ने कहा जन आक्रोश रैली यादगार बने, जयपुर तक उसका मैसेज पहुंचे इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. सोमवार को जिले के सभी चारों ब्लॉकों के पदाधिकारी भीड़ जुटाने के लिए लक्ष्य तैयार करेंगे. 16 तारीख को केडलगंज में भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.
शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हालात खराब है. लगातार क्राइम की घटनाएं हो रही है, महंगाई आसमान छू रही है. बिजली पेट्रोल व डीजल के दाम राजस्थान में अन्य प्रदेशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार की सभी योजनाएं बंद पड़ी हुई हैं. सरकार के पास वित्तीय संकट है. सरकार के 3 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अलवर सहित पूरे प्रदेश में सरकार ने कोई बड़ी योजना शुरू नहीं की है. इसलिए भाजपा ने पूरे प्रदेश में सरकार को घेरने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- Mehangai Hatao Rally : कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली में गरजे राहुल-प्रियंका...केंद्र सरकार पर जमकर बरसे दिग्गज